Reasons Of Side Pain In Waist: उम्र के साथ शरीर में कई बदलाव आते हैं. उनमें से एक है कमर का दर्द. हालांकि कमर का दर्द उम्र के साथ बढ़ता है, जिसे अधिकतर लोग नजरअंदाज करते हैं. कोविड-19 के बाद कई लोगों के पीठ के निचले हिस्से में दर्द की समस्या बढ़ी है. ये दर्द कमर की राइट और लेफ्ट साइड में होता है. जो कई बार गंभीर और दर्दनाक हो सकता है. पीठ के निचले हिस्से में दर्द ,मस्कुलोस्केलेटल समस्याओं में से एक है. इस स्थिति से मांसपेशियां, हड्डियां और लिमामेंट्स प्रभावित हो सकती हैं. कमर के राइट और लेफ्ट साइड में होने वाला दर्द रीढ़ की हड्डी में डिस्क से संबंधित हो सकता है. आखिर कमर में दर्द होता क्यों है जानते हैं इसके बारे में.
Reasons Of Side Pain In Waist: There are many changes in the body with age. One of them is back pain. Although back pain increases with age , which most people ignore. After Kovid-19, the problem of lower back pain has increased for many people. This pain occurs in the right and left side of the waist. Which can be serious and painful at times. Lower back pain is one of the musculoskeletal problems. Muscles , bones and ligaments can be affected by this condition. The pain in the right and left side of the waist can be related to the disc in the spine. After all, why there is pain in the back, we know about it.
#KamarKeSideMeDardHona
~HT.97~PR.111~